दुनिया की बड़ी फास्ट-फूड चेन में से एक मैक्डॉनल्ड ने सोमवार को जानकारी दी है कि वह भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में अपने 169 आउटलेट्स को बंद करने की योजना बना रहा है। इसकी प्रमुख वजहों में अपने लोकल पार्टनर्स के साथ बढ़ रहे विवाद को बताया जा रहा है और संभवत: कंपनी के इस फैसले से हजारों लोग बेरोजगार हो सकते हैं।
अमेरिकी कंपनी मैक्डॉनल्ड का कहना है कि वह ऐसी कार्रवाई करने के लिए "मजबूर" था क्योंकि उनके पार्टनर कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीपीआरएल) ने अपने फ्रेंचाइज समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया था। सीपीआरएल के प्रबंध निदेशक विक्रम बख्शी ने रायटर्स को बताया कि यह फैसला एक "बड़ा झटका" है। साथ ही कंपनी इस पर सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।
इस फैसले से हजारों लोगों की नौकरियां जाने की संभावना हो गई हैं।
मैकडॉनल्ड्स-सीपीआरएल फ्रैंचाइज़ी के तहत उत्तर और पूर्व भारतीय आउटलेट्स ने 6,500 लोगों को सीधे और अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है। एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित रिपोर्ट बताती है कि मैकडॉनल्ड के इस कदम से भारत में करीब 10,000 लोगों की नौकरियां जाने का खतरा मंडरा रहा है।