भरतपुर : लुपिन फाउंडेशन ने कोरोना पीड़ितों के लिए शुरू की हेल्पलाइन, मिलेगी हर मदद, जानें नंबर

इस कोरोनाकाल में इंसानियत की जीत होना बहुत जरूरी हैं तभी इस बीमारी को हराया जा सकता हैं। इस कड़ी में लुपिन फाउंडेशन ने नई पहल दिखाते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसपर कॉल कर कोरोना पीड़ित सभी तरह की मदद पा सकेंगे। लुपिन फाउंडेशन अगले सप्ताह तक बैलारा में 36 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू कर देगी। इसमें 6 बेड ऑक्सीजन वाले भी होंगे। सीताराम गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए लुपिन ने कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है। इसे 60 बेड तक पहुंचाया जाएगा।

काेराेना पीडि़ताओं की मदद के लिए लुपिन फाउंडेशन ने हेल्पलाइन शुरू की है। यह 24 घंटे काम करेगी। कॉल पीड़ित 96701-22211 पर कॉल कर सकते हैं। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज शुरू कराने तक मदद मिलेगी। जरुरत पड़ने पर दवाइयों का भी इंतजाम किया जाएगा। रोगियों को अस्पताल ले जाने और लाने के लिए फ्री ऑटाे एंबुलेंस मिलेगी। इससे दिन में अधिकतम 3 बार कोरोना रोगियों के लिए बाजार से दवा लाने और होम आइसोलेशन वाले रोगियों को भोजन पहुंचाने का भी काम लिया जा सकेगा। ऑटाे एंबुलेंस चालक पीपीई किट में सभी जरूरी सुरक्षा उपकरणों से लैस होंगे।

निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि देखने में आया है कि आम तौर पर कई एंबुलेंस चालक कोरोना रोगियों के लिए जल्दी से तैयार नहीं हाेते। अगर कोई तैयार भी होता है तो मनमाना किराया मांगता है। इसलिए मजबूरीवश परिजन उन्हें बाइक/स्कूटर पर लाते हैं। इससे उनके भी कोरोना होने का खतरा रहता है। इसी के साथ अन्य ब्लॉक में भी कोविड केयर सेंटर खोलने की योजना है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर देंगे। इधर, गुरुवार को लुपिन फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को 4 हजार मेडिकल किट साैंपी। इसमें घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित हुए आईएलआई रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाओं की किट है।