सियासी पारी शुरू करने के बाद सोमवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखनऊ से अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत करने जा रही हैं। वह अपना पहला मेगा रोड शो (Lucknow roadshow) करेंगी। इस रोड शो में प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस (Congress) पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय तक जाएगा। प्रियंका (Priyanka Gandhi) के लखनऊ आगमन को लेकर कांग्रेसियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। अमौसी एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय तक प्रियंका गांधी का 25 किमी लंबा रोड शो होगा। इस दौरान 28 जगहों पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का कांग्रेसी स्वागत करेंगे। साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लालबाग में जनसभा को भी संबोधित करेंगी। वही दूसरी तरफ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लखनऊ दौरे पर योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) इसे रोड शो बता रही है लेकिन बीजेपी (BJP) इसे 'चोर मचाए शोर' की तरह देखती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "गांधी-वाड्रा परिवार जमानत पर बाहर है। वे रोड शो नहीं कर सकते। हां चोर शो जरूर कर सकते हैं। यूपी की जनता खासकर लखनऊवासी उन भ्रष्टाचारियों के चेहरों को देखेंगे जिन्होंने देश का 12 लाख करोड़ लूटा है।"
उधर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भी प्रियंका गांधी के लखनऊ रोड शो को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आने से भी कांग्रेस (Congress) का उद्धार नहीं हो सकता। मोहसिन रजा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2G और प्रियंका को 3G बताते हुए कहा कि अब 4G और 5G का ज़माना है।
वही रोड शो से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा, "लखनऊ आ रहा हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी साथ होंगे। दोपहर करीब 12 बजे, लखनऊ के हवाई अड्डे से पार्टी मुख्यालय तक रोड-शो का आयोजन किया गया है। आप सभी से मिलने को उत्साहित हूं।" उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह नई तरह की राजनीति शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी। बता दे, प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के दोनों महासचिव 12,13 और 14 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बात करेंगे। प्रियंका पूर्वी यूपी में 42 और पश्चिमी यूपी में सिंधिया 38 सीट संभालेंगे।
ये है प्रियंका गांधी के रोडशो का रूटअमौसी एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी 25 किमी लंबा रोड शो कर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगी। प्रियंका का रोड शो एयरपोर्ट से कानपुर रोड तिराहा, शहीद पथ तिराहा, सिग्रेट होटल, बिमा अस्पताल, पुरानी चुंगी, विजय नगर मोड़, कृष्णानगर, बार बिरवा पिकेडली, अवध हॉस्पिटल चौराहा, श्रृंगार नगर गेट, पूरण नगर, आलमबाग चौराहा, छोटी मस्जिद, आलमबाग बस अड्डा, टेढ़ी पुलिया, आलमबाग थाना चौराहा, मवैया चौराहा, नत्था होटल तिराहा, रवीन्द्रालय, केकेसी, पुलिस चौकी छितवापुर, महाराणा प्रताप चौराहा, दीप होटल के सामने, राज होटल के सामने, वर्लिंगटन चौराहा, एफ।आई हॉस्पिटल के सामने, ओडियन सिनेमा के पास, छेदीलाल होटल से मंदिर मोड़, नूर मंजिल अस्पताल प्रथम तिराहा, लालबाग गर्ल्स कॉलेज के सामने, लालबाग चुरह नॉवेल्टी प्रथम, लालबाग चौराहा नॉवेल्टी द्वितीय, एलोरा होटल के सामने, गांधी प्रतिमा हजरतगंज, सरदार पटेल प्रतिमा, डॉ आंबेडकर प्रतिमा, डीएसओ चौराहा, पीडब्लूडी मुख्यालय, विक्रमादित्य चौराहा, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग जल निगम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेगी।