तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। अब गैर सब्सिडी और सब्सिडी वाला सिलेंडर देश के सभी शहरों में सस्ता मिलेगा। राहत के नाम पर 50 पैसे से लेकर 2 रुपये तक की कमी की गई है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम भी कम कर दिए हैं।
3.50 रुपये की कटौतीअगर देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो यहां पर गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है। 1 अप्रैल को दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये था। अब 1 मई से दिल्ली में यह घटकर 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये हो गया है।
सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में मामूली परिवर्तन इंडियन ऑयल ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी मामूली कटौती की है। चारों महानगरों में इसके दाम में 50 पैसे से लेकर 2 रुपये तक की कमी की गई है।
दिल्ली में सब्सिडी वाली कुकिंग गैस के दाम 491.21 रुपये हो गए हैं।
कोलकाता में 494.23 रुपये,
मुम्बई में 488.94 रुपये और
चेन्नई में 479.42 रुपये हो गए हैं।
1 अप्रैल को इसके दाम दिल्ली में 491.35 रुपये, कोलकाता में 494.33 रुपये, मुंबई में 489.04 रुपये और चेन्नई में 479.44 रुपये था।
कमर्शियल सिलेंडर के प्राइस में भी हुई कटौतीकंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी बड़ी कटौती की है। अब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1167.50 रुपये, कोलकाता में 1212 रुपये, मुंबई में 1119 रुपये और चेन्नई में 1256 रुपये हो गया है। वहीं 1 अप्रैल को दिल्ली में इसका दाम 1176.50 रुपये, कोलकाता में 1220.50 रुपये, मुंबई में 1128 रुपये और चेन्नई में 1264.50 रुपये था।