सुबह-सुबह ही आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

आम आदमी करीब डेढ़ साल से वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। जहां कोरोना वायरस के कारण मानसिक बीमारियां पैदा हो रही है वहीं, हर वस्तु के बढ़ते दाम कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल और दूध के बाद अब आम आदमी को एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (01 जुलाई 2021) से घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दामों में वृद्धि की है। ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर 25.50 रुपए महंगा हो गया है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपए का इजाफा किया गया है। 25.50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्‍ली में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव 834.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुबई 834.5 और कोलकात में 850 रुपये पर पहुंच गया है।

बता दे, तेल कंपनियों ने एक जून को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि 19.2 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपए का इजाफा हुआ था। मई और जून महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस थी। तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की थी। मई में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

जनवरी में 694 रुपये थे एलपीजी सिलेंडर के दाम

इस साल जनवरी महीने में राजधानी दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था। 4 फरवरी को तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 25 रुपए का इजाफा किया था। जिसके चलते सिलेंडर 694 रुपए से बढ़कर 719 रुपए हो गए। इसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई। 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ इसकी कीमत 794 रुपए हो गई। मार्च में घरेलू गैस की कीमत में फिर 25 रुपए की वृद्धि की गई। इसके बाद कीमतें 819 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई।

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलिम उत्पादों के दाम तेजी से बढ़ रहे है। भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से खरीदता है। ये कीमतें बाजार से जुड़ी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं।

अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम इन सभी की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए तक बढ़ गई है। अमूल ने डेढ़ साल बाद यह बढ़ोतरी की है। अब अमूल गोल्डम का दाम 58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 14 दिसंबर 2019 को अमूल ने दाम में बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। देश में अमूल के अतिरिक्त नेस्ले, ब्रिटानिया, नमस्ते इंडिया, पतंजलि, आनंदा जैसी प्राईवेट सेक्टर में कई कंपनियां मौजूद हैं, जो दूध तथा इससे बने उत्पादों को बेचने का काम करती हैं। अब ये कंपनियां भी कीमत में वृद्धि कर सकती हैं।