बिहार (Bihar) के औरंगाबाद से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां, प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने के बाद युवती समेत उसकी 6 सहेलियों ने जहर (Poison) खा लिया। जिसके बाद 3 सहेलियों की मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। मगध मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक लड़कियों में एक का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था। उसने अपनी सहेलियों के साथ युवक के सामने प्रेम का इजहार किया और शादी की पेशकश की, लेकिन लड़का इनकार कर वहां से चला गया। प्रेमी द्वारा इनकार के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आ गईं। लेकिन कुछ देर बार देखा तो प्रेमिका ने जहर खा लिया। इसके बाद अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सबने बारी-बारी से जहरीला पदार्थ खा लिया।
लड़कियों के द्वारा जहर खाने की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी उन्होंने तुरंत इकट्ठा होकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद तीन सहेलियों की मौत हो गई बाकी तीन को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही सीओ अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी सहेलियां गुरारू गई हुई थीं और वहां से आने के बाद जहर खा लिया। इधर तीनो लड़कियों की मौत के बाद पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।