चुनाव के बाद 'चोरी' की जांच होगी और 'चौकीदार' जेल में होगा : राहुल गांधी

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे 'चौकीदार' पर चर्चा भी जोर पकड़ रही है। सरकार और विपक्ष अपने तरीके से इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे है। गुरुवार को नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर ताजा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाद 'चोरी' की जांच होगी और 'चौकीदार' जेल में होगा। उन्होंने अपनी बात 'चौकीदार चोर है' के नारे साथ शुरू की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'किसी मजदूर के घर के बाहर चौकीदार नहीं होता, लेकिन अनिल अंबानी के घर के बाहर हजारों चौकीदार हैं। चोरी के पैसे की चौकीदारी करने के लिए।' उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं हुई है। मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच होगी और जेल में दूसरा चौकीदार होगा। जेल के बाहर दूसरे चौकीदार होते हैं। उन्होंने कहा राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को थी। रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया, जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए। अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी ने कहा रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास पैसे नहीं है, फिर भी उन्हें 'सबसे बड़ा' रक्षा ठेका मिला।

नरेंद्र मोदी को 'उम्रदराज' बताते हुए राहुल ने कहा पीएम बड़ी जल्दी में रहते है। मोदी की उम्र हो गई है और वह जल्दबाजी में हैं। इसीलिए वह झूठ बोल रहे हैं। 'मैं आपके साथ मजबूत रिश्ता कायम करना चाहता हूं, जो लंबे समय तक चले। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कांग्रेस काम करती है जबकि बीजेपी 'केवल खोखले वादे करती है। राहुल ने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में करप्शन, बेरोजगारी और किसानों की समस्या अहम मुद्दे हैं और मोदी को बताना चाहिए कि इनसे निपटने के लिए पिछले पांच वर्षों में उन्होंने क्या किया। राहुल ने यह चुनौती दोहराई कि करप्शन, इकॉनमी और नैशनल सिक्यॉरिटी पर मोदी उनसे 15 मिनट की खुली बहस करें। केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी 45 सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।