बंगाल में बोले पीएम मोदी- 23 मई के बाद TMC के 40 विधायक छोड़ देंगे पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो सारे विधायक पार्टी छोड़ देंगे। पीएम मोदी के इस बयान की टीएमसी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले सिर्फ मोदी को गालियां दी जाती थी, अब ईवीएम को भी दी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। विपक्ष का प्रचार अभियान मोदी को गालियां देने पर केन्द्रित है। अगर आप इन्हें निकाल देंगे तो कुछ नहीं बचेगा।' पीएम मोदी ने इससे पहले झारखंड को कोडरमा में रैली को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज। महापुरुषों के पैरों की धूल, वो माटी जिन पर उनके पैर पड़े, वो माटी जिन्होंने देश को बनाने वाले ऐसे महान व्यक्तित्वों को बनाया, मुझे अब उस माटी का प्रसाद मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा।

मोदी जीत गया की अफवाह फैला रहा विपक्ष, भरोसा मत करना, वोट जरूर दें

झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष लोगों को झांसे में फंसाने की कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा विपक्ष लोगों से कह रहा है कि मोदी तो जीत ही गया, अब वोट करने क्यों जाना। मोदी ने लोगों से अपील की कि वे झांसे में न आएं और वोट देने जरूर जाएं। पीएम ने कहा, 'चौथे चरण के बाद वे चारों खाने चित्त होने जा रहे हैं। इसलिए अब वे कानों में जा-जाकर अफवाह फैला रहे हैं कि अरे भाई मोदी अब तो जीत गया है। अब तो मोदी की सरकार बन रही है। इतनी गर्मी में वोट देने क्यों जाते हो। अब वोट देने की क्या जरूरत है, अब तो वह जीत गया है। इनकी बातों में मत आइए, वोट डालना आपका अधिकार है। झूठ बोलने में उन लोगों ने पीएचडी किया हुआ है। हमें जीतना तो है लेकिन आन-बान-शान से जीतना है।' उन्होंने यही बात वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भी लोगों से कही थी।

महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा विपक्ष किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहता। मिशन महामिलावट यानी केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार जो कमजोर रहे और इस सरकार के लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। झारखंड में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आने के बाद योजना ठप पड़ गई। उन्होंने कहा, 'अब कोडरमा-हजारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं।'