चुनाव आयोग ने बताया इस बार देरी से आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव की जंग अब अपने आखिरी दौर में है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में दिग्गज जुटेंगे और वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रैली करेंगे तो वहीं प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। दिल्ली के अलावा आज हरियाणा में भी पीएम मोदी की भी चुनावी सभा है। 12 मई को दिल्ली और हरियाणा में मतदान होना है, छठे चरण में 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। आजतक से उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बात करते हुए कहा कि इस बार चुनावी नतीजों में कुछ देरी हो सकती है। नतीजे इस बार 4-5 घंटे देरी से आ सकते हैं। बता दें कि वीवीपैट-ईवीएम की वजह से इस बार चुनाव नतीजों में देरी आ सकती है।

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट के 168 बूथ पर चुनाव को रद्द कर दिया है और 12 मई को दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर खराब कानून व्यवस्था का हवाला देकर यहां हुए मतदान को अवैध करार दिया। इस सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे, अब 12 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।