राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे, साथ में मौजूद रहेंगी प्रियंका, रोड शो भी करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश में अमेठी (Amethi) के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) लड़ रहे है। वायनाड सीट से राहुल गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल के साथ इस मौके पर उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल-प्रियंका रोड शो भी करेंगे। बता दे, अमेठी में राहुल का मुकाबला बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी स्मृति राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं थी, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुानव 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

वही वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली से है। तुषार वेल्लापल्ली के नाम की घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की थी। केरल में बीजेपी और BDJS गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। तुषार वेल्लापल्ली ने बुधवार को वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया। पिछले दिनों केरल के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राहुल के वायनाड सीट से लड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश को एक रूप में देखती है। उनकी उम्मीदवारी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस की सफलता को बढ़ाएगी। वायनाड जिला कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के साथ सीमा साझा करता है।