जब पार्टी कार्यकर्ता ने प्रियंका गांधी से की चुनाव लड़ने की अपील तो मजाकिया अंदांज में उन्होंने कह दी ये बात...

कल अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से एक पार्टी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि आप लड़िए पूरे पूर्वांचल में हवा बनेगी। इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा कि वाराणसी (Varanasi) से लड़ जाऊं क्या? प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पूरी बातचीत अनौपचारिक तौर पर रही। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पिछले दो दिनों में अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) का दौरा किया है। अमेठी (Amethi) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का संसदीय क्षेत्र हैं। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने दो दिनों पहले कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी।

पिछले दिनों प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव क्षेत्र में गौरीगंज के आस-पास एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछकर उनको चकित कर दिया। उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता से पूछा, 'क्या आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? मैं 2019 की नहीं, बल्कि 2022 की बात कर रही हूं।' उनके इस बयान से प्रदेश के लिए कांग्रेस की योजना और प्रियंका को वहां लाने की वजह का संकेत मिलता है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनको 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी नियुक्त करने के बाद कहा था, 'उन्हें यहां चार महीने के लिए नहीं भेजा गया है। उनको यहां बड़ी योजना के साथ भेजा गया है। हम न सिर्फ 2019 में बीजेपी को शिकस्त देंगे, बल्कि 2022 का चुनाव जीतेंगे।' 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 80 में से मात्र दो सीट जीत सकी थी। सूबे में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे।