30 मई को PM मोदी का शपथ ग्रहण, शामिल होंगे इन देशों के नेता, पाकिस्तान को बुलावा नहीं

लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) को मिली प्रचंड बहुमत के बाद अब प्रधानमंत्री पद के लिए 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक के नेताओं को न्योता भेजा गया है। बिम्सटेक संगठन में शामिल सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2014 में अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के दौरान सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। इसमें पाकिस्तान (Pakistan) के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे। हालांकि इस बार पाकिस्‍तान से दूरी बनाई गई है। उसे आमंत्रण नहीं भेजा गया है। बिम्सटेक का पूरा नाम 'वे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन है। ये बंगाल की खाड़ी के आस पास मौजूद देशों को एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इस संगठन में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।

विपक्ष के बड़े नेताओं भी हो सकते है शामिल

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। कुछ मेहमानों के नाम भी सामने आ चुके हैं।

- दक्षिण के मशहूर अभिनेता और हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने वाले कमल हासन शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

- साथ ही TRS चीफ केसीआर और YSR कांग्रेस पार्टी के चीफ वाई एस जगनमोहन रेड्डी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी 30 मई की दोपहर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम

- राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।’ बता दें कि राष्ट्रपति ने शनिवार को बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नामित करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था।

- मोदी बीजेपी के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार भी इस पद के लिए चुना गया है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी से अटल बिहारी वाजपेयी भी लगातार दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने गए थे लेकिन उनका पहला कार्यकाल सिर्फ एक साल सात महीने का रहा था।

एनडीए के 353 तो अकेले बीजेपी के 303 सांसद हैं

- शिष्टमंडल ने एक पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। राजग के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए थे। गौरतलब है कि निवर्तमान मंत्रिपरिषद के मंत्रियों ने शुक्रवार रात कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। 543 सदस्यीय लोकसभा के लिये हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के 353 सांसद निर्वाचित हुए हैं। इनमें बीजेपी के 303 सांसद हैं।