पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने कहा, 'यदि आप झूठे साबित हुए तो आपको लगानी होगी कान पकड़कर उठक-बैठक'

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में ममता बनर्जी पर कोल मॉफिया का साथ देने का आरोप लगा था इसको लेकर ममता ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'मैं आपको (पीएम मोदी) को चैलेंज करती हूं कि यदि आप अपने आरोपों को सिद्ध कर देते हैं कि हम कोल मॉफिया का हिस्सा हैं तो मैं अपने सारे 42 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटा लूंगी लेकिन यदि आप झूठे साबित हुए तो आपको कान पकड़कर जनता के सामने सौ उठक-बैठक लगाने होंगे।'

दरहसल, यह पहला मौका नहीं है जब ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच जुबानी तकरार हुई है ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब दोनों के बीच जुबानी जंग हो चुकी है।

इससे पहले पीएम मोदी ने कोलकाता में एक रैली को संबोदित करते हुए ममता पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। दीदी, आप और आपके गुंडे कितनी भी कोशिश कर लें, पश्चिम बंगाल के लोगों ने अपना फैसला कर लिया है। दीदी चाहती हैं कि पुलिस पश्चिम बंगाल में उनकी निजी सुरक्षा एजेंसी की तरह काम करे।चंद सीटों के दम पर दीदी दिल्ली नहीं पहुंच सकतीं। दिल्ली अभी दूर है।

पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे, आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

वहीं अप्रैल में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उस शख्स की राजनीति हिंसा और दंगो से रंगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से काम करते हैं शायद उसे देखकर एडॉल्फ हिटलर भी खुदकुशी कर लेता।

ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी फांसीवाद के प्रतीक हैं। उनके काम करने का तरीका किसी को पसंद नहीं आता है। उनकी डर की वजह से बीजेपी का कोई नेता शायद ही उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटा पाता हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कमजोरी का नतीजा है कि भगवा रंग यानि की बीजेपी बढ़त बनाती गई।

पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा उनका पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है। मैंने ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा। ममता बनर्जी ने कहा 5 साल पहले उन्होंने अच्छे दिनों की बात की थी, लेकिन बाद में नोटबंदी कर दी। वह संविधान भी बदल देंगे। ममता ने कहा मैं बीजेपी के नारों में विश्वास नहीं रखती। पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। लेकिन जब नरेंद्र मोदी बंगाल आकर कहते हैं कि टीएमसी लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें थप्पड़ मारने का मन हुआ। ममता ने आगे कहा, मोदी जैसा झूठा मैंने आजतक नहीं देखा। असम में 22 लाख बंगालियों के नाम काट दिए गए। महाराष्ट्र और यूपी से बिहारियों को खदेड़ दिया गया। अब वह बंगाल में भी एनआरसी की बात करते हैं। ममता ने कहा, प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के समय मोदी बंगाल नहीं आते।

मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा

गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा। पीएम (PM Modi) ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने कहा है कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं। ममता दीदी, मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा।'