पश्चिम बंगाल : उधार के उम्मीदवारों के भरोसे BJP, ममता बनर्जी का कटाक्ष - 'कृपया उधार मांग कर...'

अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करते समय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कृपया उधार मांग कर शर्मिंदा न करें।' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यंग्य करते हुए कहा है, 'कहां तो बीजेपी बंगाल की 42 में से 23 सीटें जीतने का सपना देख रही है और कहां उम्मीदवारों का ही टोटा है।'

दरहसल, अब बंगाल के बीजेपी नेतृत्व ने भी मान लिया है कि उधार के यानी दूसरे दलों से पार्टी में शामिल होने वाले नेता ही उनका सहारा हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मानते हैं कि पार्टी में जीत सक ने लायक पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं। इसलिए हाल में दूसरे दलों से आने वालों को मैदान में उतारने पर विचार चल रहा है। हाल में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों और एक विधायक अर्जुन सिंह के अलावा कांग्रेस और सीपीएम के भी एक-एक विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं और पार्टी उन सबको लोकसभा चुनाव का टिकट देने पर विचार कर रही है। इससे पार्टी के निचले स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है।

बीजेपी में तृणमूल कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने की शुरुआत बीते महीने हुई थी। दरअसल, आगे की राह मुश्किल जान कर ही पार्टी के कुछ नेता दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में करने की कवायद में जुटे थे।

उनको अपनी इस मुहिम में कुछ कामयाबी तो मिली है। लेकिन अपनी मूल पार्टी से अलग होने वाले यह नेता बीजेपी को कितना फ़ायदा पहुंचाएंगे, यह साफ़ नहीं है।