कमल हासन के 'हिंदू आतंकवादी' बयान पर विवेक ओबेरॉय की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - 'देश को मत बांटिए'

मशहूर अभिनेता और तमिलनाडु की पार्टी एमएनएम के संस्थापक कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी बताया है। कमल हासन के इस बयान के बाद पार्टियों की प्रतिकियाँ सामने आ रही है। जहां बीजेपी ने कमल हासन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि गांधी की हत्या और हिंदू आतंकवाद का मामला अभी उठाना निंदनीय है। तमिलनाडु के उपचुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के वोट जुटाने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के बम ब्लास्ट पर कोई विचार नहीं दिया। वही इसके बाद पीएम मोदी के बॉयोपिक में मुख्य किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने भी इसपर प्रतिकिया देते हुए कहा कि 'डियर कमल सर, आप एक महान कलाकार हैं। जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, आतंकवाद का भी कोई धर्म नहीं होना चाहिए! आप कह सकते हैं कि गोडसे एक आतंकी था, क्यों आप 'हिंदू' शब्द का प्रयोग कर रहे हैं? क्योंकि आप एक मुस्लिम बाहुल इलाके में थे और वोटों की तरफ देख रहे थे? प्लीज सर देश का विभाजन मत करिए, हम सब एक हैं।'

दरअसल, कमल हासन ने कहा था, ''मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।'' रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं।