BJP में शामिल हुई जया प्रदा, कहा - पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा (Jaya Prada) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुईं। खबरे है कि बीजेपी उन्हें यूपी के रामपुर से सपा के आजम खान के खिलाफ उतार सकती है. यानि अगर खबर सही निकली तो इन दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि आमज खान और जया प्रदा के बीच पिछले कई सालों से मतभेद रहे हैं। बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थामा।

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद जया प्रदा ने अमित शाह को धन्यवाद दिया और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हाथ में देश सुरक्षित है। अपनी बात को जारी रखते हुए जया प्रदा ने कहा अब तक जो काम किया, मैंने वह दिल से किया। जया प्रदा ने कहा कि चाहे फिल्मी करियर की बात हो या राजनीतिक, यह मेरे जीवन का सबसे अहम पल है। मैंने हमेशा दिल से काम किया। आज मुझे बीजेपी में काफी सम्मान के साथ सदस्यता मिली है। मैं सबका धन्यवाद करना चाहती हूं। मैंने पहले एऩटीआर के साथ काम किया, चंद्रबाबू नायडू के साथ काम किया तब जाकर सपा में शामिल हुई और मुलायम यादव के साथ काम किया। पहली बार मैं राष्ट्रीय पार्टी की हिस्सा हूं और मैं उस पार्टी में हूं जहां नेताओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा होता है। मैं पीएम मोदी और अमित शाह का शक्रिया करती हूं।

बता दे, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। 2009 में जया प्रदा ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन एसपी नेता आजम खान से मतभेदों के चलते जया प्रदा का सपा में उस वक्त टिकट नहीं मिल पाया था। 2014 में जया प्रदा ने अजित सिंह की आरएलडी का दामन थाम लिया था।