कांग्रेस के घोषणापत्र को योगी आदित्यनाथ ने बताया 'उबाऊ', कहा - पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन

कांग्रेस के घोषणापत्र को उबाऊ और पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन करार देते हुए बीजेपी के फायर ब्राण्ड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि इस पार्टी ने अपनी 55 वर्षों की नाकामी को 55 पृष्ठ के घोषणापत्र के जरिए व्यक्त किया है। यहां 'विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन' को संबोधित करते योगी ने कहा 'कांग्रेस का 55 पृष्ठ का घोषणा पत्र उबाऊ है, पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन है। कांग्रेस ने अपनी 55 वर्षों की नाकामी को 55 पृष्ठ के घोषणा पत्र के माध्यम से व्यक्त किया है।' उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावों का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का यह झूठ दोबारा बेनकाब होगा। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जोरदार जवाब देगी। योगी ने कहा कि कांग्रेस जो कार्य 55 वर्षों में नहीं कर पायी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 55 महीनों में इन कार्यों को कर दिखाया।

योगी ने कहा, 'विपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दे रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान भी इस मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाओं का तुष्टीकरण करना और भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देना विपक्ष का काम है। योगी ने कहा , 'कांग्रेस के तत्कालीन नेतृत्व ने हिन्दुओं को आतंकवादी बोलकर उन्हें बदनाम किया।'