विरोधी दल एकसाथ होकर सिर्फ एक ही मिशन में लगे हैं- मोदी हटाओ : CM योगी

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का प्रचार थमने के बाद अब 12 मई को वोटिंग होनी है और इसके बाद 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा। लेकिन इससे पहले सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी चम्पारण के अरेराज के महंथ शिव शंकर गिरी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा कि इनके पास कोई मिशन नहीं है। सिर्फ पीएम मोदी को हटाने के लिए एकजुट हुए हैं। इन्हें डर है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन गया तो इनकी दुकानदारी बन्द हो जाएगी और ये लालू प्रसाद की तरह जेल के अन्दर होंगे। योगी ने कहा चुनाव का समय आते ही सभी विरोधी दल एकसाथ होकर सिर्फ एक ही मिशन में लगे हैं- मोदी हटाओ। हम पूछना चाहते हैं कि आखिर मोदी ने क्या गलत काम किया है। इसका जवाब इनके पास नहीं है। योगी ने राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल रामजन्मभूमि को विवादित स्थल बताकर हमारी भावनाओं का मजाक उडाते हैं जो बर्दास्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम राम हमारे शान के प्रतीक हैं।

वहीं एनडीए प्रत्याशी केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि चम्पारण की जनता ने उन्हें साईकिल से उठाकर हवाई जहाज तक पहूंचाया है, लेकिन चुनाव जीतने और हारने के बाद उन्होंने कभी भी भेदभाव नहीं किया है।