PM मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा का तंज - अगर महागठबंधन 'महामिलावट' है तो आपके पास 40 दलों का सपोर्ट है, इसे क्या 'महागिरावट' कहेंगे

बीजेपी (BJP) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ते। पीएम मोदी (PM Modi) के महागठबंधन को 'महामिलावट' कहने पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्वीट कर कहा, "सरजी, आपके अनुसार 20 से ज्यादा पार्टियां 'महामिलावट' हैं, लेकिन आपको 40 से ज्यादा दल सपोर्ट कर रहे हैं। आप इसे क्या कहेंगे? 'महागिरावट'। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आगे लिखा, यही समय है जब आप अपने सभी या कुछ वादों को पूरा कर वादों और प्रदर्शन के बीच की खाई पाटें।"

पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए सिन्हा ने लिखा, '100 स्मार्ट शहरों का क्या हुआ? क्या किसी एक का नाम बता सकते हैं?। अगर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान की है'।

आपको बता दे पिछले हफ्ते भी शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर सवालों का सामना करने की अपील की थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था, सर, चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, अब तो कम से कम एक ऐसी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिए, जिसका सेशन बनावटी न हो। साथ ही यह प्रेस कांफ्रेंस राग दरबारी और सरकारी मानसिकता वाला मीडिया न करे। नहीं तो आप लोकतांत्रिक दुनिया के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में नीचे गिर जाएंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी प्रश्नोत्तर सत्र नहीं हुआ।