एग्जिट पोल से पूरे देश में दहशत का माहौल, लोग घबराए हुए हैं : आजम खान

लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान का कहना है कि नतीजे जो भी आएंगे वो पूरे मुल्क के लिए होंगे। लेकिन एग्जिट पोल के साथ पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है और लोग घबराए हुए हैं।

सपा नेता ने कहा- 'यह जम्हूरियत के लिए इंतेहाई अफसोसनाक है। इस एग्जिट पोल से लोग डर गए हैं। इस एग्जिट पोल से न जाने क्या होने वाला है? यह बड़ी खतरनाक अलामत है।'

बता दे, लोकसभा चुनाव 2019 मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए थे।

कौन सा सर्वे किसको दे रहा है कितनी सीटें

न्यूज 24 चाणक्य: बीजेपी 276, यूपीए- 46, अन्य- 220

टाइम्स नाऊ-वीएमआर: एनडीए- 306, यूपीए- 142, अन्य- 94

एबीपी-नीलसन- एनडीए 267, यूपीए- 127, अन्य- 148

न्यूज X-नेता- एनडीए- 242, यूपीए- 165, अन्य- 136

रिपब्लिक+सी वोटर: एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+जन की बात: एनडीए- 305, यूपीए- 124, अन्य- 113

न्यूज नेशन: एनडीए- 282-290, यूपीए- 118-126, अन्य 130-138

प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा- आपलोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

एग्जिट पोल में विपक्ष पार्टियों को अपनी हार साफ़ दिख रही है। ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीन पर निगरानी रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। इन दलों को आशंका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में एनडीए की हार होगी। सोमवार को एक ऑडियो जारी कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपलोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।'

उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।'' कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी कहा कि सरकार ने एग्जिट पोल के आंकड़े पहले ही मंगा लिये थे। इन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा इंतजाम कर रखा है।