BJP की जीत पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, पलट में मोदी और अमित शाह ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिसने पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते फिर लोकसभा में बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया। अबतक के इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 282 सीटों पर कब्जा किया था। अब ये तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वही बीजेपी की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी लेकिन यह भी कहा कि सभी हारने वाले पराजित नहीं हैं। हमें समूची समीक्षा करनी है और फिर हम आप सभी के साथ अपने विचार साझा करेंग। मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट का मिलान पूरा होने दीजिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं जबकि 2014 में हज दो सीटों से संतुष्ट होने वाली बीजेपी के खाते में इस बार 18 सीटें गई है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी।

ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने तीन वचन दिए

नरेंद्र मोदी और अमित शाह जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा। ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने तीन वचन दिए हैं। जिसमें उन्होंने पहला वचन दिया कि वो बदइरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे। वहीं मोदी ने दूसरा वचन देते हुए कहा कि मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। पीएम का तीसरा वचन था कि उनके समय का पल-पल, शरीर का कण-कण सिर्फ देशवासियों के लिए है। इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) अपने ट्वीट में कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास = विजयी भारत। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत एक बार फिर जीता। विजयी भारत। शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने चुनाव के नतीजों को ‘राष्ट्रीय शक्तियों की जीत' करार दिया। उधर, आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने एक बयान में कहा कि एक बार फिर देश को स्थिर सरकार मिली है और यह करोड़ों भारतीयों का भाग्य है। यह राष्ट्रीय शक्तियों की विजय है।

ये जीत बीजेपी को करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत : अमित शाह

वहीं अमित शाह ने कहा है कि इस महाविजय के महानायक पीएम मोदी हैं। अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये जीत बीजेपी को करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है। एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि जीत दिखाती है कि आने वाले समय में परिवारवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहेगा। अमित शाह (Amit Shah) ने अपने ट्वीट में कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है। शाह ने आगे कहा कि यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है। यह जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकास और राष्ट्रवाद को चुना है।

बता दे, लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक का फायदा बीजेपी के सहयोगी दलों को भी मिला। बिहार में जेडीयू और महाराष्ट्र में शिवसेना को भी बड़ी जीत मिली है। हालांकि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ दो ही सीटों की जीत से संतोष करना पड़ा। वाराणसी में पीएम मोदी ने अपनी ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी 6 लाख चौहत्तर हजार से ज्यादा वोटों से जीते। जबकि महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को करीब एक लाख 95 हजार वोट मिले। वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरे नंबर पर रहे।

वही मध्य प्रदेश की बात करे तो बीजेपी की आंधी यहां भी खूब चली। हाल ही में विधानसभा चुनाव में मिली हार को पीछे छोड़कर बीजेपी ने यहां विपक्षी पार्टी कांग्रेस का सफाया कर दिया। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 सीटों में से 28 पर जीत हासिल की। यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव हार गए।