राहुल ने कहा- मैं भाजपा नहीं, कांग्रेस हूं, मर जाऊंगा लेकिन नरेन्द्र मोदी के मां-बाप के बारे में कभी बात नहीं करूंगा

मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन नरेन्द्र मोदी के मां-बाप के बारे में कभी बात नहीं करूंगा। मैं भाजपा नहीं हूं, मैं कांग्रेस हूं। जितनी गालियां वह मुझे देते हैं, हम उन्हें उतना ही प्यार देंगे। हम इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्यार से हराएंगे। हम गले लगकर उन्हें हराएंगे। राहुल गांधी यहां मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।

राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के आजकल के इंटरव्यू देखिए, वे बताते हैं कि मैं आम को इस प्रकार से खाता हूं, इस प्रकार से छीलता हूं। फिर कहते हैं कि मेरा कुर्ता देखो मैंने इसके आस्तीन काट दिए, इसलिए कि सूटकेस में जगह बन जाए।' मोदी ने आम खाना तो सिखा दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने बेरोजगारों के लिए क्या किया?

राहुल ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री बतातें है कि वायुसेना के लोग बैठे थे बालाकोट की बात चल रही थी। सेना के अधिकारियों ने कहा कि मौसम खराब है, मोदी जी अफसरों से कहते हैं कि फायदा होगा, बादल में, आंधी में, तूफान में...रडार हवाई जहाज को नहीं देख पाएगा...कमाल है। अच्छा मोदी जी जब हिंदुस्तान में बारिश आती है तो पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते हैं क्या?’’

किसानों का कर्ज माफ पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा आपने तो अंबानी का कर्जा माफ कर दिया। किसानों का कर्जा कांग्रेस माफ करती है।