करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है, इसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी : पीएम मोदी

पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिखों के प्रमुख तीर्थस्थल करतारपुर साहिब के बंटवारे के समय पाकिस्तान में जाने को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा आज करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है इसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। आज उनकी ऐतिहासिक गलती के कारण करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है। बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने करतारपुर में ही अपने अंतिम दिन बिताये थे। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बंटवारे के समय कुछ ही किलोमीटर दूर हमारा करतारपुर साहिब हमसे छीन लिया गया। कांग्रेस की इस ऐतिहासिक बड़ी गलती के चलते पाकिस्तान को हमारी भावनाओं से खेलने का मौका मिल गया।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘शर्मनाक यह है कि जब हम करतारपुर साहिब गलियारे के लिए एक हल लेकर आये तो कांग्रेस के दरबारियों ने पाकिस्तान की प्रशंसा करनी शुरू कर दी। कांग्रेस की इस राजनीति ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा दिया।’’ पीएम मोदी का इशारा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ था जिन्होंने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की उस गलियारे को लेकर प्रशंसा की थी।

पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच जल बंटवारे को लेकर कांग्रेस को एक और ‘‘पाप’’ करने का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, 'पंजाब और अन्य क्षेत्रों को पानी के हमारे उस हिस्से की जरूरत है जो पाकिस्तान में बह रहा है।' वह परोक्ष रूप से सिंधु जल संधि के तहत भारत के हिस्से का बिना इस्तेमाल किये पानी की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 70 साल हो गया, यहां मेरा किसान पानी के बिना परेशान है। कांग्रेस ने 70 साल इस पानी को नहीं रोका। इनको समझ थी, लेकिन इनको लगा कि पानी रोक देंगे तो वोट बैंक नाराज हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अपने वोट बैंक की चिंता थी, लेकिन किसानों की चिंता नहीं है। हमने एक-एक बूंद को रोकने का फैसला किया है। एक बूंद पानी भी जिस पर हिंदुस्तान का हक है उसे पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा। मोदी ने पंजाब में बीजेपी शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को ‘दिलों का बंधन’ बताया। बता दें कि पंजाब में एक ही साथ 19 मई को 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है।