पंजाब: 4,500 मतदाता पंजीकृत लेकिन इन 4 बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोट, मतदान कर्मचारी करते रहे इंतज़ार

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के चार बूथों (संख्या 61, 62, 63 और 64) पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान कर्मचारी लोगों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई अपने मताधिकार अपने मत का प्रयोग करने नहीं आया।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस। करुणा राजू ने रविवार की शाम बताया कि बूथों के लिए 4,500 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन इन चार बूथों पर मतदान नहीं हुआ। राजू ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला कि सेना की इकाइयां यहां से चली गई हैं, इसलिए यहां कोई वोट डालने नहीं पहुंच सका।

आपको बता दें कि आम चुनाव के सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक रविवार शाम सात बजे तक पंजाब की 13 सीटों पर 60.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।