नवजोत सिंह सिद्धू का PM मोदी पर तंज - 'ना राम मिला, ना रोजगार मिला, लेकिन हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला'

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को इंदौर के सिंधी कॉलोनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर चुनावों के दौरान विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा "मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ें, लेकिन वह लोगों को धर्म और जात-पांत के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं"। उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्षपूर्ण आक्रमण जारी रखते हुए तुकबंदी की, 'ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।'

कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन भारत लाने के वादे निभाने में नाकाम रही है। मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है। सिद्धू ने कहा मैंने हीरो नम्बर वन, कुली नम्बर वन और बीवी नम्बर वन जैसी फिल्में देखी थीं। लेकिन इन दिनों मोदी की नयी फिल्म आ रही है-फेंकू नम्बर वन। राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री ने कहा, 'मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें 10 रुपये का पेन तक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिये। लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है, तो वह बिलबिलाते क्यों हैं?'