राहुल गांधी बहुत बड़ी चीज़ हैं, मैं एके-47 हूं तो वह तोप हैं : नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों बीजेपी और पीएम मोदी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में 'गंगा पुत्र' बनकर आए थे, लेकिन अब वह मौजूदा चुनाव के बाद 'राफेल सौदे के एजेंट' बनकर जाएंगे। मैं (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने राफेल सौदे में दलाली ली या नहीं... वह मुझसे देश में कहीं भी बहस कर सकते हैं... राहुल गांधी बहुत बड़ी चीज़ हैं... वह एक तोप हैं, और मैं एके-47 हूं...

नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा, मैं (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' वाले बयान को लेकर चुनौती देता हूं... अगर मैं हार गया, तो हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा... हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों - शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी - पर सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है। सभी चरणों में हुए मतदान के बाद नतीजों की घोषणा के लिए मतगणना 23 मई को होनी है।

मोदी की तुलना 'काले अंग्रेज' से की

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि महात्मा गांधी-मौलाना आजाद ने गोरे अंग्रेजों को देश से भगाया था, हम काले अंग्रेजों से मुक्ति दिलाएंगे।' उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी की ओर से संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पलटवार करते हु्ए कहा था कि सिद्धू मोदी जी की तुलना 'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी हैं? बीजेपी प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धू ने मोदीजी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है, मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है? मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं।'