सत्ता की लड़ाई : नवजोत सिंह सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाए संगीन आरोप, कहा - मुझे हटाकर बनना चाहते हैं सीएम

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'सिद्धू मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू कांग्रेस की छवि बिगाड़ रहे हैं, पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।' अमरिंदर सिंह ने कहा 'नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ कोई वाकयुद्ध नहीं है। अगर वह महत्वाकांक्षी हैं तो यह ठीक है। लोगों की महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। मेरी उनके साथ कोई अलग राय नहीं है। शायद वह सीएम बनना चाहते हैं और मेरी जगह लेना चाहते हैं। यह उनका मकसद है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्री सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह असली कांग्रेसी होते तो वह अपनी शिकायतों के लिए चुनाव का वक्त नहीं चुनते।

कैप्टन ने कहा कि 'यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, लेकिन एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस को अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए।'

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मची खींचतान के बीच अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा है कि सभी मंत्रियों और विधायकों को कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के टिकट न मिलने के पीछे सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को जिम्मेदार बताने वाले बयान को भी उन्होंने खारिज किया था। कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। साथ ही सिंह ने कहा था कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना।