पीएम को सिद्धू का चैलेंज, कहा - अगर मोदी से बहस में हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति

72 घंटे बैन के बाद एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में उतर आए है। शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ी बात कह डाली। राफेल मामले को सिद्धू ने कहा पीएम मोदी उनसे बहस कर लें अगर वो हार जाते है तो वो राजनीति छोड़ देंगे। इतना ही नहीं सिद्धू ने मोदी के लिए यहां तक कहा कि वो 2014 में देश के लाल बनकर आये थे और 2019 में राफेल के दलाल बनकर जाएंगे। रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि 'अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, 64 फीसदी आपकी आबादी है। अल्पसंख्यक मेजोरिटी में है यहां पर, यदि तुम इकट्ठे हुए और एकजुट होकर वोट डाला तो सब उलट जाएंगे, मोदी सुलट जाएगा, छक्का लग जाएगा।'

बता दे, कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार में मुसलमानों को लेकर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने 72 घंटे उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था। सिद्धू ने कटिहार से चुनाव लड़ रहे तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार करते हुए विवादित बयान दिया था।