मोदी ने कहा- आज बंगाल के चप्पे-चप्पे से एक ही आवाज आ रही 2019 में होने वाला है दीदी का पत्ता साफ

अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बशीरहाट में चुनावी रैली के दौरान कहा सत्ता के नशे में दीदी (ममता बनर्जी) ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया। बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे साफ हो गया कि यहां के आशीर्वाद से भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। पीएम मोदी ने कहा प. बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे एक और बात स्पष्ट है कि बंगाल के लोगों के आशीर्वाद से देश में भाजपा अकेले अपने दम पर पांचवें-छठवें चरण के मतदान में ही पूर्ण बहुमत आ रहा है। सभी सर्वे यह बता रहे हैं। भाजपा 300 सीट पार करेगी और बंगाल इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। मोदी ने कहा- दीदी बंगाली लोगों की भद्र परंपरा को तार-तार कर रही हैं। आज अपनी ही परछाई से डरकर वे बौखला रही हैं। वे जानती हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। आज बंगाल के चप्पे-चप्पे से एक ही आवाज आ रही है। 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा दीदी को लगता था कि वे यहां के लोगों को धोखा देकर और डराधमकाकर राज करती रहेगीं। जिस धरती पर राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद और रवींद्र नाथ टैगोर जैसे महान नेताओं के संस्कार हों, वहां के लोग दीदी का ये बर्ताव आगे बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। बंगाल के लोगों ने मन बना लिया है कि दीदी से मुक्ति पानी है। राजपाट छिन जाने के डर से दीदी अगर भड़केंगी नहीं तो और क्या करेंगी।

मोदी ने दावा किया कि पांचवें और छठवें चरण के मतदान के बाद ही भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया और हम 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लेंगे। ऐसा सभी सर्वे कह रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ऐसा ही दावा किया। उन्होंने कहा कि छठवें चरण की वोटिंग के बाद ही यह साफ हो गया है कि हम बहुमत हासिल कर रहे हैं। निश्चित तौर पर हम 300 सीटें हासिल करेंगे।

ममता पर योगी का हमला- बगदादी से प्रभावित होकर बनना चाहती हैं 'बगदीदी'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी पर विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना आईएसआईएस सरगना बगदादी से कर दी। योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका (ममता बनर्जी) सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बीजेपी से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर बगदीदी बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे। जय हिंद। जय भारत।' इससे पहले एक ट्वीट में योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता लिखते हुए कहा कि दीदी जो भी करें उनकी विदाई तय है। उन्होंने लिखा, 'बाधाएं आती है आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा। भारत-रत्न वाजपेयी जी की यह कविता हमें हृदय से स्मरण है। तानाशाह दीदी जो भी करें, उनकी विदाई तय है।'