कर्नाटक: कांग्रेस नेता का दावा- संपर्क में हैं BJP के 10 विधायक

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को दावा किया था कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के 20 विधायक पाला बदल लेंगे। वही अब रविवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कर्नाटक के बीजेपी प्रमुख बी एस येदियुरप्पा सत्ता में आने का 'दिवास्वपन' देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के करीब 10 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। राज्य में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने हुबली में कहा, ''जिस दिन हमने सरकार बनाई, बीजेपी उस दिन से इसे गिराने के प्रयास में लगी हुई है। यह नयी बात नहीं है। उस दिन से वे समय-सीमा दिए जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं। आज 9-10 बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं।'' जब उनसे बीजेपी के संपर्क में होने वाले विधायकों के नामों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''बीजेपी पहले तो कांग्रेस के 20 विधायकों के नाम बताए, उसके बाद हम बीजेपी के नौ विधायकों के नाम बताएंगे।''

जमीर अहमद ने दावा किया कि अगर कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरती है तो वह राजनीति से अवकाश ले लेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी रहती है तो बीजेपी के नेताओं को भी राजनीति छोड़ देनी चाहिए।