Election Result 2019: 1100 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक को नसीब हुए सिर्फ 1102 वोट

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ देश भर में 350 से ज्यादा सीटों पर आगे है। यदि यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी करीब 300 सीट हासिल कर लेगी । जाहिर है पार्टी को जीत की तरफ बढ़ता देख धीरे-धीरे प्रत्याशियों के बारे में नई-नई जानकारी भी सामने आ रही है। ऐसे में पॉलीटीशियन रमेश कुमार शर्मा खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिहार के पाटलीपुत्र से चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा बुरी तरह से हार गए हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि उन्हें सिर्फ 1102 वोट ही नसीब हुए हैं। रमेश को पाटलीपुत्र लोकसभा में बीजेपी के राम कृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती से टक्कर मिली। फिलहाल पहले नंबर पर राम कृपाल यादव चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आरजेडी की मीसा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्हें 1102 वोट मिलने की ही जानकारी सामने आई है। बता दें, निर्दलीय चुनाव में उतरे रमेश का चिनाव चिन्ह जहाज है।

रमेश 11 कंपनियों के मालिक

पॉलीटीशियन रमेश कुमार शर्मा इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक थे। जानकारी के मुताबिक वो 1107 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पेशे से इंजीनियर और बिजनेसमैन पॉलीटीशियन रमेश कुमार शर्मा 63 साल से रमेश शिप रीसाइकलिंग से जुड़ी कंपनी के मालिक हैं। रमेश मुख्य रूप से पाटलीपुत्र के ही रहने वाले हैं। रमेश 11 कंपनियों के मालिक हैं। वह मल्टी मेरिन सर्विसेज लिमिटेड, मरमरी शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड, अपना इंटरनेमेंट लिमिटेड, अमारा फिल्म प्रोडक्शन लिमिडेट, फूजी पिक्चर एंड सिनेमा लिमिटेड, फूजी इंजीनियरिंग लिमिटेड जैसे कंपनी के मालिक हैं।