लोकसभा चुनाव 2019: 5 वर्षों में हेमा मालिनी की संपत्ति में हुई 72 करोड़ रुपये की बढ़त

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। प्रत्याशी चुनाव आयोग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वी. के. सिंह, और अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी ने भी सेमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को इन नेताओं के अपनी कुल संपत्ति का भी ब्यौरा दिया।

सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने करीब 249 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र (Dharmendra) के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 2014 में हेमा ने करीब 178 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसमें उनके पति धर्मेंद्र की भी संपत्ति शामिल थी। तब हेमा ने कुल 57 करोड़ 99 लाख 34 हजार 440 रुपये की संपत्ति बताई थी। वहीं धर्मेंद्र के पास कुल 1 अरब 6 करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति थी। 5 वर्षों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है।

यह मेरा आखिरी इलेक्शन : हेमा मालिनी

बता दे, नामांकन करने के बाद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार खुद लोकसभा चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी। उन्होंने कहा कि वो 2024 में चुनाव न लड़कर खुद संगठन के लिए कार्य करना पसंद करेंगी। बता दें, हेमा मालिनी (Hema Malini) 70 वर्ष की हो गई हैं।