आतंक और नक्सलवाद कांग्रेस की लापरवाही और नाकामी की देन : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश भर में लगातार रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी ग्वालियर पहुंचे, यहां 12 मई को मतदान होना है। बता दे, ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार के प्रभाव वाला है, तो जाहिर है वो भी पीएम मोदी के निशाने पर रहे। पीएम मोदी ने कहा कि जनता को नामदारों ने धोखेबाजी के सिवाय कुछ नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में नामदारों के जो बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं ना, जो टीवी में न्याय-न्याय का राग ये सुनाते हैं, उसके लिए पैसा गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर जुटाया गया है। पीएम ने कहा कि देश की जनता ने नामदारों के परिवार को दशकों तक स्नेह दिया था, उन पर विश्वास किया था। लेकिन इतने लंबे शासनकाल में सिवाय धोखेबाजी के उन्होंने कुछ नहीं किया।

कांग्रेस की किसान कर्ज माफी योजना पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नामदार ने यहां ग्वालियर में ही 10 तक की गिनती सिखाई थी। कहा था, 10 दिन में किसान का कर्ज़ा माफ... नहीं तो मुख्यमंत्री साफ! ये वादा किया था या नहीं? अब पता चल रहा है कि किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं, लेकिन नामदार के 10 दिन नहीं आ रहे। हां एक काम जरूर हो गया। सीएम साफ तो नहीं हुए, बल्कि एक नहीं, दो नहीं, ढाई-ढाई मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को दे दिए गए हैं।

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवाद और नक्सलवाद को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा सत्ता में बने रहने के लिए जो छल प्रपंच ये करते हैं उसका ही परिणाम देश भुगत रहा है। आज जो आतंक और नक्सलवाद की समस्या है वो कैसे पैदा हुई? ये कांग्रेस सरकार की लापरवाही, उसकी नाकामी की ही देन है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तो इस बार गजब ही वादा कर दिया है। कहा है कि सत्ता में आए तो सैनिकों को मिला विशेषाधिकार हटा देंगे, देशद्रोह का कानून हटा देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की राजनीति में चार अलग-अलग तरह की राजनीतिक परम्पराएं हैं। इसमें पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा- विकास पंथी।

नामपंथी यानी जो दिन-रात अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, पार्टी में किसी सामान्य कार्यकर्ता को आगे न बढ़ने दे।
वामपंथी यानी जो मर चुकी विदेशी विचारधारा को भारत में जिंदा करने की कोशिश करे,

दाम-दमन पंथी यानि जो धन और गन से सत्ता पर कब्जा करना चाहे।

मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है, युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को रौंदा है। कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में हो या फिर दिल्ली में, इनका एक ही एजेंडा है, अपने बच्चों के लिए तिजोरियां भर लो। विकास पंथी, यानी भारतीय जनता पार्टी जैसे दल, जिनके लिए देश का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता हो। जो सत्ता को सेवा मानते हों।

प्रधानमंत्री विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2019 के इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों की गाली-गलौज, झूठ और प्रपंच है और दूसरी तरफ अपने इस सेवक पर जनता का विश्वास है। पीएम ने कहा कि महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब को पक्का घर मिला है, वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार!