VIDEO 'मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया और सेना को गाली दी है' : गिरिराज सिंह

विवादित बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान एक बार फिर फिसल गई। उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जब से 'मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है। मोदी जी ने सेना को गाली दी है।' वही इसके बाद अपनी बात को संभालते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कांग्रेस के राज में पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, जिसे मोदी जी ने सिर्फ कश्मीर को 2-3 जिलों में घुसेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनेगी तो पाकिस्तान को भी उसी तरह बिल में घुसेड़ दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस हर चुनाव से पहले एक राजदूत रखता है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर पहले राजदूत थे, जो वहां जाकर कहते थे कि मोदी हटाओ तभी कुछ होगा। अब नए राजदूत नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो राहुल गांधी के इशारे पर पाकिस्तान के आतंकी प्रमुख और सेना प्रमुख बाजवा से गले मिलते हैं और अपने प्रधानमंत्री के बजाय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं। गिरिराज सिंह का यह ताजा बयान मोदी सरकार के लिए ही मुसीबत बनने वाली है। गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों को सरकार को घेरने के लिए एक मसाला मिल गया है, जिसे भुनाने में वह कोई कोर कसर नहीं रहने देगी।

मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग होती है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बुर्के पहनने पर रोक लगनी चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब गिरिराज सिंह ने विवादित बयान नही दिया हो। हाल ही में इन्होंने एक चुनावी सभा के दौरान देश के मुसलमानों को चेतावनी दे दी थी। गिरिराज ने कहा था कि यदि मुस्लिम समाज को कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो उन लोगों को इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा। गिरिराज सिंह के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।