लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों एक नई सूची, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, मनीष तिवारी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को जारी इस लिस्ट में बिहार, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और पंजाब के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी बिहार में गठबंधन के साथ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है और दोनों दलों की सहमति से कांग्रेस जम्मू, उधमपुर और लद्दाख में अपने प्रत्याशी उतार रही है। कांग्रेस की इस लिस्ट में शाश्वत केदार को बिहार के बाल्मीकि नगर से, रिगज़िन स्पालबार को जम्मू-कश्मीर के लदाख से, शैलेंद्र पटेल को मध्य प्रदेश के विदिशा से, मोना सुसतानी को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से, तो वहीं केवल सिंह ढिल्लों को पंजाब के संगरूर से टिकट दिया गया है। 2014 लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव हुए थे। बीजेपी को 3, पीडीपी को 2 और नैशनल कॉन्फ्रेंस को एक सीट मिली थी।

इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया गया है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में भी गुना सीट से सांसद हैं। उन्हें फिर से उसी सीट से मैदान में उतारा गया है। सिंधिया को लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इस घोषणा के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को पंजाब के आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा गया है।

बता दे, 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक कुल 386 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।