लॉकडाउन 3.0 / खुल गई शराब की दुकानें, सुबह-सुबह लग गई लाइन, देखें तस्वीरें

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अभी तक शराब की बिक्री बंद थी और जनता इस बात से काफी नाराज भी थी। आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो गई है। लेकिन सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। भारत में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में राज्यों को बांटा गया है। इन जोन्स के अनुसार देश में शराब की बिक्री होनी है। ऐसे में शराब के आते ही लोगों के बीच लूट मचना तो बनता है। सुबह से ही लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में ठेके के बाहर लाइन लगाकर शराब खरीदने पहुंचे हैं।

कर्नाटक में सुबह 7 से रात 9 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है। लंबे समय से शराब की दुकाने बंद होने के बाद आज जब यह फिर खोली गई तो लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली।

छत्तीसगढ़ के रायुर में सुबह सात बजे से ही शराब खरीदने वालों की लाइन लग गई। हालंकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को देखा गया।

शराब खरीदने के लिए राजधानी दिल्ली में भी कई लोगों की भीड़ देखी गई। लक्ष्मी नगर में शराब खरीदने के लिए लोगों को लाइन में लगे हुए देखा गया।

बता दें कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी ज़ोन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मानना दुकानदार के लिए आवश्यक होगा। सिर्फ कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी।