पैन कार्ड के साथ आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 है। अगर आपने अभी तक अपने आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पायेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए बेहद आसान तरीका लाए है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकेंगे।
- इसके लिए आपको इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। अगर आप लॉगिन कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करेंगे तो आपको 6 चरण पूरे करने होंगे। बिना लॉगिन किए सिर्फ 2 चरणों में आपका आधार लिंक हो जाएगा। जानिए कैसे...
- इनकम टैक्स विभाग का पोर्टल जब खुलेगा तब आपको बाईं तरफ आधार को पैन से लिंक करने का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक (Link Aadhaar) करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी। इसमें आपको अपने पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में जो आपका नाम उसको लिखना होगा।
- ध्यान रहें स्पेलिंग में किसी तरह की गलती न हो। ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भी भरना होगा। इसके बाद लिंक आधार वाले बटन पर क्लिक कर दें। आपका आधार पैन कार्ड से लिंक होने की जानकारी आपको मिल जाएगी।
SMS के जरिए भी आधार कार्ड और पैन नंबर को लिंक कर सकते- आप SMS के जरिए भी आधार कार्ड और पैन नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको SMS को 567678 नंबर या 56161 नंबर पर भेजना होगा। ये एसएमएस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा।
- आपको सबसे पहले कैपिटल लेटर में UIDPAN लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर 12 अंकों का आधार नंबर लिखना होगा। फिर स्पेस देकर 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर लिखना होगा। इस एसएमएस को 567678 नंबर या 56161 नंबर पर भेजना होगा। मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789321 है और पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F है। तो आप इस तरह लिखकर UIDPAN 123456789321 ABCDE1234F एसएमएस भेज सकते हैं।
लॉगिन कर भी अपना आधार नंबर पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं- आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर लॉगिन कर भी अपना आधार नंबर पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं। अगर आपका लॉगिन है तो पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद प्रोफाइल सेंटिंग में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें। अपने नाम, जन्म तारीख और जेंडर की जानकारी पहले से मौजूद होगी।
- अगर ये पूरी जानकारी आपके आधार कार्ड से मिलती है तो अपना आधार कार्ड नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर लिंक आधार वाला बटन दबा दें। इसके बाद आपको आधार कार्ड के पैन कार्ड से लिंक होने का संदेश मिल जाएगा।
- आप किसी पैन सेंटर पर जाकर एक पेज का फॉर्म भरकर भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी सी फीस देनी होगी। इसके अलावा पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी।