साल के अंत तक राजस्थान में शुरू हो सकती हैं 5जी सर्विस, स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद की प्रक्रिया बाकी

देश में 4जी के बाद अब लगातार 5जी तकनीक पर काम किया जा रहा हैं।राजस्थान में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं लेकिन स्पेक्ट्रम हासिल करने की प्रक्रिया बाकी है। यहां जियाे, एयरटेल और वीआई ने 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। माना जा रहा हैं कि इस साल के अतंत तक राजस्थान में 5जी सर्विस शुरू हाेने की पूरी उम्मीद है। टेलीकाॅम कंपनियां 5जी में कई गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड के दावे कर रही हैं। इससे पहले 3जी और 4जी सर्विस में जितनी स्पीड मिलने के दावे किए गए थे, उसके मुकाबले बहुत कम स्पीड उपभाेक्ताओं काे मिली।

फिलहाल स्पैक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया हुई लेकिन टेलीकाॅम कंपनियां 5जी टेक्नाेलाॅजी के लिए काैनसे-काैनसे उपकरण काम में लेगी, इस पर केन्द्र सरकार काम रही है। देश में 5जी सर्विस शुरू हाेने से पहले ही माेबाइल कंपनियाें ने 5जी स्मार्टफाेन बाजार में उतार दिए हैं। एयरटेल का दावा है कि जून-जुलाई से सभी फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली जाएंगी। बैंडविड्थ बढ़ाने के बाद से ही 4जी की स्पीड भी बढ़ेगी। नेटवर्क प्राॅब्लम और कनेक्टिविटी की समस्या नहीं रहेगी। कंपनी ने हैदराबाद में 5जी की सफल टेस्टिंग की थी।

राजस्थान में 5 टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियाें के 6.51 कराेड़ यूजर्स है, अगले 10 साल में इनकी संख्या 10 से 12 कराेड़ पहुंच पहुंच जाएगी। वर्तमान में कुल यूजर्स में से 75% इंटरनेट (10-15 जीबी डेटा) यूज करते हैं। 5जी के बाद यह क्षमता 30 से 40 जीबी तक पहुंच सकती है।