अजमेर बंद के दौरान हिंसक हुए वकील, मॉल-दुकानों में जमकर की तोड़फोड़, एक नजर तस्वीरों पर

अजमेर। अजमेर के पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बाजार पूरी तरह बंद है।

वहीं, बंद के दौरान अजमेर में वकीलों ने मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा कई जगह दुकानों से सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। वकीलों ने कई जगह जबरन दुकानें बंद करवाई। इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही।

बता दें कि पुष्कर में पिछले दिनों देर रात डीजे बजाने का विरोध करने पर जानलेवा हमले में जख्मी हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिससे वकीलों में रोष व्याप्त है। जिस पर वकीलों की ओर से आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बंद रखा गया है।