अमेरिका के लास वेगास में फायरिंग, 50 से ज्यादा की मौत, 100 घायल

अमेरिका के लास वेगास में कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था, उसी दौरान हमलावर घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग से 50 से ज्यादा लोगों की मौत और 100 लोग घायल हो गए हैं। एक बंदूकधारक ने मांडले बे रिसॉर्ट में कसीनो पर हमला बोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टी भी हई है।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद लास वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, 'हम मांडले बे के आसपास एक सक्रिय शूटर की मौजूदगी की रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक दर्जनों की संख्या में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के पास एक एक्टिव शूटर है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन और कहां से था। पुलिस ने अभी तक इसे आतंकी घटना होने के बारे में कुछ नहीं कहा है। अधिकारियों ने लास वेगास स्ट्रीप के हिस्सों को बंद कर दिया है और सभी रास्तों को ब्लॉक कर लोगों आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी है।