ललित झा ने ही बनाए थे लोकसभा में घुसने के दो प्लान, अंदर नहीं घुस पाते तो करते यह काम

नई दिल्ली। लोकसभा में घुसपैठ के मामले में अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में एक-एक राज खुलकर सामने आ रहा है। गुरुवार को इस मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है। इस दौरान ललित ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार संसद में घुसपैठ के लिए उसने 2 प्लान तैयार किए थे। उसका मकसद 13 दिसंबर को किसी तरह संसद के अंदर घुसने का था, जिसमें वह कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते।

घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान

पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते। सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठ की कोशिश में ललित और महेश की अहम भूमिका थी। ललित के बाद महेश ही सभी लोगों को निर्देश देता था। ये सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब पेज के जरिए संपर्क में आए थे।

साथियों के मोबाइल लेकर संसद से भागा था ललित

सामने आई जानकारी के अनुसार, ललित झा अपने प्लान को अंजाम देने से ठीक पहले चार अन्य आरोपियों के मोबाइल लेकर संसद से भाग निकला था। झा ने संसद के बाहर अमोल और नीलम के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी को अपने फोन में रिकॉर्ड किया था और पश्चिम बंगाल में एक एनजीओ (सामोवादी सुभाष) से जुड़े हुए नीलक्खा आइच नाम के एक शख्स को शेयर किया।