नतीजों से पहले बीजेपी में जश्न का माहौल, मंगाया 7 किलो का लड्डू केक

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी ने जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां बीजेपी ने एक 7 किलो का लड्डू केक ऑर्डर किया है जिसे नतीजों के बाद शाम को जश्न के तौर पर काटा जाएगा। इस केक के अलावा 4-5 किलो के 9 केक बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में काटने के लिए ऑर्डर किए गए हैं। तैयारियों से साफ है कि बीजेपी इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। इसकी वजह है कि एग्जिट पोल के नतीजे भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत मिलने का इशारा कर रहे हैं।

दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं जिनमें से पिछले चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर के साथ चुनाव में उतरी है। पूर्वी दिल्ली सीट पर तो दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित से है।