
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हम व्यंग्य की अहमियत समझते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह मुंबई के एक स्टूडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते, लेकिन हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने एक विवादित कविता के जरिए एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था, जिससे वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस मामले में पुलिस ने उन्हें समन जारी कर दिया है और आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। पहले, MIDC पुलिस ने कुणाल के खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसे बाद में जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर किया गया। अब खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजा है। चूंकि वह इस समय मुंबई से बाहर हैं, पुलिस ने समन उनके पिता को सौंप दिया। इसके अलावा, पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप पर भी नोटिस भेजा है और जल्द से जल्द पूछताछ के लिए हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
कुणाल कामरा का विवादित जोक – क्या कहा था कॉमेडियन ने?महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनावी समीकरणों पर कटाक्ष करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विभाजित गुटों का जिक्र किया। उन्होंने अपने मजाक में कहा कि इस पूरे ‘चलन’ की शुरुआत ‘एक आदमी’ ने की और उसके संदर्भ में ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया। कुणाल कामरा ने कहा, जो महाराष्ट्र के चुनाव में हुआ है, उसे देखना पड़ेगा… पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई, फिर NCP NCP से बाहर आ गई… अब एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए हैं, सब कन्फ्यूज हो गए हैं! लेकिन यह सब शुरू करने वाला एक ही व्यक्ति था… वो मुंबई के एक बहुत ही खास जिले से आता है – ठाणे!
'मैं माफी नहीं मांगूंगा' – कुणाल कामरा का दो टूक जवाबएकनाथ शिंदे पर विवादित कविता लिखने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीती रात एक बयान जारी किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने साफ कह दिया कि वह किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे। कुणाल ने लिखा, मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और न ही अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार करूंगा। मैंने वही कहा जो मिस्टर अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था।
'हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है'कुणाल कामरा ने अपने स्टेटमेंट में अपने शूटिंग वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे और तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक मंच है, जहां हर तरह के शो होते हैं। 'हैबिटेट' (या कोई अन्य जगह) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। किसी राजनीतिक दल के पास यह तय करने का अधिकार नहीं कि मैं क्या कहूं या करूं। एक कॉमेडियन के शब्दों पर किसी वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेवकूफी भरा है, जितना टमाटर से लदे ट्रक को पलटना, सिर्फ इसलिए कि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।