कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे और निर्मला सीतारमण पर की विवादास्पद टिप्पणियाँ, शिवसेना ने खोला मोर्चा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हाल ही में की गई टिप्पणियों के बाद विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज कसा है। कामरा की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना ने विरोध करना शुरू कर दिया है और शिंदे के खिलाफ किए गए अपमान का विरोध किया है।

शंभूराज देसाई ने किया कुणाल कामरा पर हमला:

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कहा कि कुणाल कामरा अब 'शिवसेना का प्रसाद' लेने के लिए तैयार हो जाएं। देसाई ने आरोप लगाया कि कामरा ने जानबूझकर शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है। उन्होंने कहा, कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं। अब समय आ गया है उसे 'प्रसाद' देने का। हम उसे ढूंढ़ कर बाहर निकालेंगे। उसे अपने किए का परिणाम भुगतना होगा।

कुणाल कामरा की शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी:

कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई के यूनीकांटीनेटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर उनका मजाक उड़ाया था। कामरा ने हिंदी फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे पर हमला बोला। इस वायरल कविता के बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।

निर्मला सीतारमण पर भी किया तंज:

कामरा ने इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी व्यंग्य किया। एक डेढ़ मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा, आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। सड़कों की बर्बादी करने सरकार आई। मेट्रो खोदने के लिए आई, ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आई, ब्रिजेज गिराने के लिए आई। यह है तानाशाही।

आगे कामरा ने गाते हुए कहा, देश में महंगाई, सरकार के साथ आई, लोगों की कमाई लूटने वाली साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने वाली ये आई, मिडल क्लास दबाने वाली ये आई, पॉपकॉर्न खिलाने वाली ये आई। इसे कहते हैं निर्मला ताई।