IPL 2021 : कोलकाता ने दर्ज की पंजाब पर जीत, बल्लेबाजी पूरी तरह से हुई फ्लॉप

बीते दिन आईपीएल सीजन का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता ने पंजाब पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहली गेंद से ही कोलकाता टीम पंजाब पर हावी रही। पहले गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और लोकेश राहुल की टीम के बल्लेबाजी को पूरी तरह से फ्लॉप साबित कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी ने मॉर्गन और त्रिपाठी की बल्लेबाजी ने आसानी से जीत दिला दी।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल पर सबसे ज्यादा 31 और क्रिस जॉर्डन ने 18 बॉल पर 30 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल और निकोलस पूरन 19-19 रन ही बना सके। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल खाता भी नहीं खोल सके। फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा ने सिर्फ 1 रन ही बनाया। पंजाब के लिए निकोलस पूरन की खराब फॉर्म चिंता का सबब बनती जा रही है। इस मुकाबले से पहले पूरन ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 0, 9 और 0 रन बनाए हैं। एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में उनकी फॉर्म टीम की हार की वजह बन रही है।

जॉर्डन ने 18 गेंदों पर बनाए 30 रन

पंजाब की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को जाता है। उन्होंने अंतिम क्षणों में 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। निकोलस पूरन (19) और शाहरुख खान (13) ने भी निराश किया। कोलाकाता की ओर से नारायण और कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए।

प्रसिद्ध, कमिंस और नरेन की घातक गेंदबाजी

कोलकाता के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर पंजाब को झटके दिए। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। उन्होंने दीपक हुड्डा, शाहरुख शान और जॉर्डन को आउट किया। स्पिनर सुनील नरेन और फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके। शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

त्रिपाठी-मोर्गन की शानदार बल्लेबाजी

कोलकाता ने 5 विकेट गंवाकर 16।4 ओवर में ही 126 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान ओएन मोर्गन ने 40 बॉल पर नाबाद 47 रन और राहुल त्रिपाठी ने 32 बॉल पर 41 रन की पारी खेली।

अर्शदीप-हुड्‌डा ने लुटाए रन

पंजाब किंग्स के लिए मोइसेस हेनरिक्स, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया। कम स्कोर डिफेंड करते हुए भी पंजाब के दो बॉलर अर्शदीप और दीपक काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने 10-10 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।