IPL 2020 : कोलकाता को मिली करारी हार का कारण बने पंजाब के ये 5 महारथी

बीते दिन हुए मैच में कोलकाता को पंजाब से करारी हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत का क्रम जारी रखते हुए लगातार पांचवां मुकाबला जीता। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए थे। जिसे पंजाब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही पा लिया और कोलकाता को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। केकेआर के खिलाफ पंजाब टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आज इस कड़ी में हम आपको पंजाब के उन महारथीयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जीत का श्रेय जाता हैं।

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने केकेआर को शुरुआत में ही बड़े झटके दिए। शमी ने शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी की धारदार गेंदबाजी की वजह से कोलकाता पटरी से उतर गई।

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का बल्ला फिर से चला। गेल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं वे टीम को जीत की दहलीज पर भी ले गए। गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 29 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।

मनदीप सिंह

मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मनदीप ने इस बार मौके का फायदा उठाया और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। मनदीप ने 56 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने पहले राहुल के साथ मिलकर 47 रन और फिर के साथ सौ रनों की साझेदारी की।

रवि बिश्नोई

युवा स्पिन गेंदबाज बिश्नोई ने फिर से प्रभावित किया। बिश्नोई ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने इयोन मोर्गन और पैट कमिंस का शिकार किया।

क्रिस जोर्डन

टीम के तेज गेंदबाज जोर्डन ने इस मैच में भी छाप छोड़ा। जोर्डन ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सुनील नरेन और वरुण का शिकार किया।