जाने क्या है वर्चुअल आईडी, कहां और कैसें कर सकतें है जेनरेट

वीआईडी 16 अंकों का एक रैंडम अस्थाई नंबर है जिसे आधार नंबर के साथ मैप किया हुआ है। जनवरी में जारी बयान में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने स्पष्ट किया था कि जनरेट किये गए वीआईडी से किसी का भी आधार नंबर निकाला नहीं जा सकता। इस वीआईडी नंबर को आधार नंबर की तरह से ऑथेंटिकेट करने के उदेश्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में वीआईडी यूआईडीएआई के रेजिडेंट पोर्टल से जनरेट किया जा सकता है। जनवरी में जारी बयान के मुताबिक सभी विभिन्न इंटिटी को नए सिस्टम पर माइग्रेट करना होगा जहां पर ऑथेंटिकेट करने के लिए वे वीआईडी को स्वीकर कर सके।

यह एक तरह से डिजिटल आईडी है। आधार धारक इसे कितनी भी बार जनरेट कर सकता है। यह आधार नंबर साझा करने की तुलना में बेहद सुरक्षित विकल्प है। वर्तमान में वीआईडी एक दिन के वैध रहता है। मसलन, आधार धारक दूसरा वीआईडी पहले वीआईडी जनरेट करने के एक दिन बाद जनरेट कर सकता है। इसके अतिरिक्त वीआईडी के लिए कोई भी एक्सपायरी अवधि परिभाषित नहीं की गई है। पहली वीआईडी तब तक वैलिड रहेगी जबतक कि एक दिन या उससे ज्यादा के समय के बाद दूसरी आईडी जनरेट नहीं की जाती।

कहां से जेनरेट कर सकते हैं वर्चुअल आईडी?

आधार वर्चुअल आईडी को UIDAI के पोर्टल से जेनरेट किया जा सकता है। यह एक डिजिटल आईडी होगी। आधार होल्डर इसे कई बार जनरेट कर सकता है। मौजूदा समय में VID सिर्फ एक दिन के लिए ही वैलिड होती है। इसका मतलब हुआ कि एक दिन बाद आधार होल्डर इस वर्चुअल आधार आईडी को फिर से जेनरेट कर सकता है। इसे सिर्फ UIDAI की वेबसाइट से ही जेनरेट किया जा सकता है।

ऐसे जनरेट करें अपनी वर्चुअल आईडी


- VID जेनरेट करने के लिए UIDAI के होमपेज पर जाएं।
- अब अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और SEND OTP पर क्लिक कर दें।
- जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार रजिस्टर्ड होगा, वहीं आपको OTP भेजी जाएगी।
- OTP डालने के बाद आपको नई VID जेनरेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
- जब यह जेनरेट हो जाएगी तो आपके मोबाइल पर आपकी वर्चुअल आईडी भेज दी जाएगी। यानी 16 अंकों का नंबर आ जाएगा।