IPL 2021 : मुंबई से जीत पर बोले पंजाब के कप्तान राहुल, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की हुई तारीफ़

बीते दिन खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने हार की हैट्रिक के बाद आखिरकार सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स के कप्तान केेएल राहुल ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राहुल ने कहा कि मैंने कोच के साथ लंबी बात की थी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी है। हमने सुना था कि यहां ओस रहेगी। यह नहीं पता था कि कितना रहेगी, लेकिन यह अच्‍छा रहा। सूखी गेंद के खिलाफ हालांकि खेलना आसान नहीं था। एक रन चुराने में भी परेशानी हो रही थी।

मैच में जीत के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दीपक हुड्‌डा अच्छा कर रहे है। शाहरुख खान ने भी मौके का फायदा उठाया। आज रवि बिश्नोई ने शानदार खेल दिखाया। कोच अनिल कुंबले ने बिश्नोई के साथ काम किया। यह हमारे लिए फायदेमंद रहा। उसने हमारी टीम को बड़े विकेट दिलाए।

गेल के रहने से मदद मिलती है : राहुल

मैच में 60 रन की नाबाद पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने लोकेश राहुल ने कहा कि अनुभवी क्रिस गेल के मैदान पर होने से चीजें आसान हो गईं। बीच के ओवरों में यहां सूखी गेंद के खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन गेल ने यहां अच्‍छा आत्‍मविश्‍वास दिखाया। उन्‍हें पता है किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना है।