IPL पर छाया कोरोना का साया, KKR के ये दो खिलाड़ी हुए संक्रमित, आज का मैच हुआ पोस्टपोन

आईपीएल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। बायो बबल के सुरक्षित माहौल के बावजूद कोरोना ने सेंध मारते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ियों को संक्रमित कर दिया। इसके चलते आज 3 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मैच पोस्टपोन कर दिया गया हैं। आईपीएल 2021 में आज कोई मैच नहीं होगा।

रिपोर्ट के अनुसार वरुण चक्रवर्ती और संदीप वैरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं। इन सबके बाद आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल पर भी सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं जो टीमें पिछले कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली हैं उनकी सुरक्षा भी अब संदेह के घेरे में है। इस वजह से केकेआर और आरसीबी के मैच को रिशेड्यूल किया गया है।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। इसके बाद कोलकाता का आज होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती। अधिकारी ने कहा, 'वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती।'