IPL 2021 : पैट कमिंस ने दिखाई दरियादिली, भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन के लिए दिए 37 लाख रुपये

आईपीएल का यह सीजन कोरोना कहर के बीच खेला जा रहा हैं जिसपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हांलाकि कई खिलाड़ियों ने कहा हैं कि वे खुशनसीब हैं जो देश के लोगों को इस बुरे समय में एंटरटेन कर रहे हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दरियादिली दिखाते हुए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दिए हैं ताकि भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकें।

पैट कमिंस ने ट्वीट कर कहा- मैं कुछ वर्षों से भारत आता रहा हूं और इस देश को पसंद करता हूं। यहां के लोग बहुत गर्मजोशी भरे हैं। कई लोग वायरस से जूझ रहे हैं, इसे देखकर मुझे दुख पहुंचता है। उन्होंने लिखा- कोरोना की लहर के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन होना चाहिए या नहीं। मुझे पता लगा है कि सरकारों की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के बीच आईपीएल का आयोजन थोड़ी खुशी देने वाला पल है। इस मुश्किल दौर में इससे देशवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

टाय ने बीच में छोड़ा आईपीएल

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। टाये ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था।